Ayushman Bharat Yojana in Hindi

आयुष्मान भारत योजना देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख का मेडिकल बीमा उपलब्ध कराने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है| इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (21 मार्च 2018) को मंजूरी दे दी है। इस योजना की निगरानी के लिए एक एजेंसी का गठन भी किया जायेगा, जिसका नाम आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एजेंसी होगा|

इस योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना भी समाहित होगी। इस योजना की शुरुआत आने वाले 15 अगस्त या गांधी जयंती के दिन से हो सकती है| आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार कुल खर्च का 60 फीसदी और राज्य सरकारें 40 फीसदी रकम का खर्च करेंगी। इस योजना का लाभ देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को मिलेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना

सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना है| सन 2010 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने करीब ढाई करोड़ अमेरिकी परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी, और भारत सरकार की आयुष्मान योजना से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा|

कैसे होगा चयन?

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के मुताबिक-

  • इस योजना का लाभ पाने वाले 10 करोड़ परिवारों का चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा|
  • इस योजना में परिवारों की लिस्ट आधार नंबर की मदद से तैयार की जाएगी|
  • लिस्ट तैयार होने के बाद आयुष्मान भारत योजना में सारा काम आधार से ही होगा| बीमा का फायदा लेने के लिए किसी और कार्ड की जरूरत नहीं होगी|
  • इलाज की जरूरत पड़ने पर 5 लाख रुपये तक का भुगतान सीधे अस्पताल को किया जाएगा
  • फिलहाल 2000 करोड़ रुपए के शुरूआती बजट के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के 1 फीसदी बढ़े हुए सेस से आने वाले पैसे को भी इसी योजना में लगाया जाएगा|
  • अनुमान के मुताबिक इस 1 फीसदी सेस से सरकार को करीब 11000 करोड़ रुपए मिलेंगे|

आयुष्मान भारत के तहत अन्य योजना-

सरकार इस योजना के तहत देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोलेगी जोकि आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क मुहैया करायेंगे साथ ही जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस योजना के मद में 1200 करोड़ रुपये रखे गये हैं।

Important Points about Ayushman Bharat Yojana in Hindi-

  1. इस योजना को शुरू होने में अभी फिलहाल 7 से 9 महीने तक लग सकते हैं|
  2. इस योजना के तहत व्यक्ति अस्पतालों के बजाय निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा।
  3. यह योजना इंश्योरेंस मॉडल या ट्रस्ट मॉडल पर काम करेगी और आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह से कैशलेस होगी।

यह भी जानिए- Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai?


Related Articales

Logo

Download Our App (1Mb Only)
To get FREE PDF & Materials

Download