How to stay focused
नये साल की शुरुआत मे हम सबकी एक कामन (Common) सी आदत होती है- हम सभी कुछ संकल्प लेते हैं. आपने कौन से संकल्प लिए थे याद हैं 😛 और अगर याद भी हैं तो क्या आप सच मे उसको फॉलो (Follow) कर रहे हैं? ज़्यादातर लोग अपने संकल्प का त्याग कुछ ही दिनों में कर देते हैं और यदि आप भी उसमे से एक हैं तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.