Acid and Base in Hindi | अम्ल तथा क्षार

दोस्तों, इस आर्टिकल में आप अम्ल तथा क्षार से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे-

अम्ल क्या होते हैं?

Definition of Acid in Hindi
अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो जलीय विलियन में डाले जाने पर H+ देते हैं-
जैसे-
HCL → (H+) + (Cl)
HNO3 → (H+) + (NO3)

**Acid Meaning in Hindi- एसिड को हम हिंदी में अम्ल कहते हैं|

क्षार क्या होते हैं?

Definition of Base in Hindi-
क्षार वे पदार्थ होते हैं जो जलीय विलियन में डाले जाने पर OH देते हैं|
जैसे-
NaOH → (Na+) + (OH)
NH4OH → (NH4+) + (OH)

**Base Meaning in Hindi- बेस को हम हिंदी में क्षार कहते हैं|

लवण क्या होते हैं?

Definition of Salts in Hindi-
जब किसी अम्ल की क्रिया क्षार  से करवाते हैं तो जल के अतिरिक्त बनने वाले पदार्थ को हम लवण कहते हैं|
जैसे-
HCL + NaOH → NaCl + H2O

अम्ल एवं क्षार के गुण क्या क्या होते हैं?

Acid and Base properties in Hindi-

अम्ल Acid क्षार Base
अम्ल नीले लिटमस को लाल करता है| क्षार लाल लिटमस को नीला करता है|
अम्ल का स्वाद खट्टा होता है| क्षार का स्वाद खारा होता है|
अम्ल कार्बोनेट तथा हाइड्रोजन कार्बोनेट लवणों को अपघटित करके लवण तथा कार्बन डाइऑक्साइड देते हैं| प्रबल क्षार गर्म करने पर पिघल जाते हैं|
यह जलीय विलियन में चयनित होकर हाइड्रोजन आयन हाइड्रोनियम आयन (H3O+) देते हैं| दुर्बल क्षार गर्म करने पर अपघटित हो जाते हैं|
अम्ल हाइड्रोजन गैस मुक्त करते हैं| क्षार धातुओं के ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करके लवण तथा जल बनाते हैं|
अम्ल धात्विक ऑक्साइड के साथ क्रिया करके लवण तथा जल देते हैं| प्रबल क्षार का जल में पूर्ण आयनन हो जाता है|
अम्ल अधिकांश धातुओं के साथ क्रिया करके लवण बनाते हैं| दुर्बल क्षार जल में अल्प आयनित होते हैं|
उदाहरण- Lemon (नींबु), curd (दही), tamarind (ईमली) इत्यादि। उदाहरण- कॉस्टिक सोडा [sodium hydroxide], धोबिया सोडा [sodium carbonate], बुझा हुआ चूना (calcium hydroxide) इत्यादि।

 


Related Articales

Logo

Download Our App (1Mb Only)
To get FREE PDF & Materials

Download