दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

Duniya ka sabse bada airport kahan hai?-

वर्तमान समय में परिवहन लोगों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग बन गया है, क्योंकि इसके बिना जीवन धीमा हो जाएगा और लोग ठीक से काम नहीं कर पाएंगे, इसलिए हम यह कह सकते हैं कि दुनिया के सभी क्षेत्र परिवहन पर निर्भर हैं। कुछ सालों पहले परिवहन तेज नहीं हुआ करता था और यही कारण है कि उस समय दुनिया में कोई भरोसेमंद प्रगति नहीं हुई थी।

परिवहन के क्षेत्र में कई आविष्कार हुए, जैसे कि मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रेन आदि, परन्तु जिस आविष्कार ने यातायात को सबसे तीव्र बनाया वह था ‘हवाई जहाज़ का आविष्कार’| विमान कंपनियां दिन ब दिन बढ़ रही हैं और वे अपने विमानों में निरंतर बढ़ोतरी कर रही हैं ताकि वे दैनिक रूप से अधिकतम यात्रियों को उनके गंतव्य तक शीघ्रता एवं सुगमता से पहुंचा सकें|

इसी क्रम में छोटे और बड़े कई हवाई अड्डों को स्थापित किया गया है| क्या कभी आपने ये सोचा है कि दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है? 

क्या आप जानते हैं कि world ka sabse bada airport kahan hai? 

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा इस बात पर निर्भर करता है कि एक साल में उस एयरपोर्ट से पर कितने यात्रियों का आवागमन हुआ| अटलांटा हवाई अड्डा (Atlanta International Airport) विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यह अमेरिका में स्थित है और इसे व्यापक रूप से यूएस हब (US Hub) माना जाता है।

वास्तव में, यह लाखों यात्रियों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए प्रसिद्ध है| सन 2016 के आंकड़ों के अनुसार उस वर्ष इस हवाई अड्डे पर लगभग 10 करोड़ 41 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ| इस हवाई अड्डे का कोड ATL है|

दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों कि रैंकिंग में दूसरा स्थान Beijing Capital International Airport का नाम है, सन 2016 में इस एयरपोर्ट पर लगभग 9 करोड़ 43 लाख यात्रिओं का आवागमन हुआ| इस हवाई अड्डे का कोड PEK है| Dubai International Airport का स्थान विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डों में तीसरा है, भारत का Indira Gandhi International Airport विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डों में 21वें स्थान पर है|


Related Articales

Logo

Download Our App (1Mb Only)
To get FREE PDF & Materials

Download