Current Affairs August 2016 in Hindi
Category : Current affairs in Hindi
7620 मीटर (25000 फीट) से बिना पैराशूट के स्काई डाइविंग करने वाले ल्यूक एकिंस (अमेरिका ) पहले व्यक्ति बने|
नोवाक जोकोविच (जोकि सर्बिया के पेशेवर खिलाड़ी हैं ) ने जापान (Japan) के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता | यह उनके करियर (career) का 66वां (वर्ष 2016 का सातवां) खिताब है |
भारत– थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री कराबी, थाईलैंड में 29 जुलाई 2016 को समाप्त हुआ .
तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) ने एकमत द्वारा 1 अगस्त 2016 को मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) का नाम बदलकर तमिलनाडु उच्च न्यायालय करने का निर्णय लिया. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री जयललिता (Jaylalita)ने सदन में रखा.
रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स ( जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल आरंभ होने से पहले के अध्यायों पर प्रकाश डालती है.) का विमोचन किया गया | इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh) से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है |
To Get Physics important questions Click Here
झारखंड सरकार ने आदिम जनजातीय समूहों ((पीटीजी) के लिए अलग सेल बनाने का फैसला किया है.
महिला एकल (Women Singles) वर्ग में रोजर्स कप टेनिस महिला टूर्नामेंट का खिताब सिमोना हालेप ने जीता |
यूरिको कोईके (Yuriko Koike ) को टोक्यो (Japan) की पहली महिला गवर्नर नियुक्त किया गया , वे जून 2007 में प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के कार्यकाल के दौरान जापान की पहली महिला रक्षा मंत्री (Defense Minister) नियुक्त की गयीं थी .
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने 30 July 2016 को मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस-2016 मनाया, जिसका उद्देश्य मानव तस्करी (human trafficking) के पीड़ित लोगों की परेशानियों को सामने लाना एवं उनके अधिकारों (Rights) की रक्षा करना है.
Get SSC CGL Exam preparation tips in Hindi
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ किया है, इस बीमा योजना के अन्तर्गत अब किसान फसलों की तरह पशुओं (Animals) का भी बीमा करा सकेंगे |
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने पटना (Bihar) उच्च-न्यायालय (High Court) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की| उन्हें बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.
प्रो कबड्डी ट्रॉफी में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर दूसरी बार अपनी बादशाहत कायम की |
भारत कबड्डी विश्वकप की मेजबानी अक्टूबर 2016 में करेगा , यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन (International Kabaddi Federation) द्वारा 31 जुलाई 2016 को की गयी |
रेलमंत्री सुरेश प्रभु (Railway Minister Suresh Prabhu ) ने ‘त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस‘ (अगरतला-नई दिल्ली) का शुभारंभ किया
न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद (High Court of Allahabad ) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की . उत्तर प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Uttar Pradesh ) राम नाईक ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज की टीम ) ने जर्मन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस 31 जुलाई 2016 को जीत ली |