ऑस्ट्रेलिया की राजधानी का नाम क्या है?

अगर यह सवाल पूंछा जाये की ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहां है? तो अधिकतर जवाब सिडनी या मेलबर्न आता है, पर ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की राजधानी नहीं हैं| तो फिर Australia ki rajdhani kya hai? इस प्रश्न का सही उत्तर यह है कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है|

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी

क्या आप जानते है सिडनी और मेलबर्न शहर कैनबरा से बहुत बड़े हैं और आम तौर पर, सबसे बड़ा शहर ही एक देश की राजधानी बनता है| पर कैनबरा मेलबर्न और सिडनी से छोटा है फिर भी उसे ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्यों बनाया गया?
ऐसा माना जाता है कि जब ऑस्ट्रलिया कि राजधानी का चुनाव किया जा रहा था तो देश के दो बड़े शहरों सिडनी और मेलबर्न में काफी तनाव था, यह तनाव इस वजह से था क्यूंकि मेलबोर्न में रहने वाले लोग चाहते थे मेलबर्न राजधानी बने और सिडनी के निवासी चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया कि राजधानी का नाम सिडनी हो| इसी कारणवश केनबरा को ऑस्ट्रेलिया कि राजधानी निर्वाचित किया गया|


Related Articales

Logo

Download Our App (1Mb Only)
To get FREE PDF & Materials

Download